हैंडबैग जितना बड़ा होगा उतना ही बेहतर

बात जब महिलाओं की मस्ट हैव अक्सेसरीज की आती है तो उसमें सनग्लासेज और हैंडबैग्स का नंबर सबसे ऊपर आता है और डिजाइर रवि बजाज कहते हैं, 'हैंडबैग सबसे महत्वपूर्ण है और यह जितना बड़ा होगा उतना ही बेहतर है।' आप कहीं कैजुअल डेट पर जा रही हों या फिर दोस्तों संग पार्टी का प्लान हो तो छोटा हैंडबैग फिर भी चल जाएगा जिसमें आप कुछ लिमिटेड सामान ही रखेंगी। लेकिन जब बात ऑफिस हैंडबैग की आती है तो बड़ा हैंडबैग मस्ट होता है।

ऑफिस के लिए 2 बैग कैरी करने से बचें
अगर आपको अलग से लैपटॉप बैग कैरी करना पड़े तो जाहिर सी बात है कि आपको 2-2 बैग कैरी करना पड़ेगा। एक लैपटॉप बैग और दूसरा आपका हैंडबैग जिसमें डेली यूज की जरूरी चीजें होंगी। लेकिन हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे हैंडबैग्स के बारे में जो आपके ऑफिस यूज के लिए बेस्ट हैं। ये बैग्स ट्रेंडी दिखने के साथ-साथ इतने बड़े और स्पेशस हैं कि इसमें आपका लैपटॉप भी आसानी से आ जाएगा।

डोरोथी पर्किन्स स्लीक शॉपर
क्लासी दिखने के साथ-साथ पिंक और लाइट ब्राउन मिक्स्ड शेड वाले इस बैग में इतनी जगह है कि आपका लैपटॉप, मेकअप पाउच, सनग्लास पाउच और पानी की छोटी बोतल भी आसानी से आ जाएगी।

लिनोस पेरोस हैंडबैग
मरून कलर के इस सिंपल लेकिन एलिगेंट दिखने वाला हैंडबैग आपके ऑफिस यूज के लिए परफेक्ट है। भले ही देखने में यह बैग स्लीक हो लेकिन यकीन मानिए इसमें जगह की कोई कमी है और इसमें आपका सारा सामान आ जाएगा।

मैंगो पेबल्ड शॉपर बैग
बेसिक ब्लैक बैग से अपना मोह हटाएं और अपने वॉरड्रोब में कुछ कलर ऐड करें। इसके लिए परफेक्ट है येलो कलर का यह बैग जो क्लासी दिखने के साथ-साथ स्पेशस भी है और इसमें आपके लैपटॉप के साथ ही दूसरी बेसिक चीजें भी आराम से आ जाएंगी।