होली में राजधानी के लोगों को मिलेगा 4 लाख लीटर ज्यादा पानी

रायपुर
होली के मौके पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोगों को 4 लाख लीटर ज्यादा पानी देने की व्यवस्था रायपुर नगर निगम ने की है. नियमित तौर पर शहर में पाइप लाइन के जरिए करीब 180 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन गर्मी की वजह से लोगों की जरूरतें बढ़ चुकी हैं. ऐसे में नगर निगम 40 एमएलडी यानी 4 लाख लीटर ज्यादा पानी सप्लाई करेगा. सुबह और शाम दोनों ही शिफ्ट में पानी की आपूर्ति की जाएगी.
नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि जिन इलाकों में पेयजल के लिए पाइप लाइन नहीं हैं. वहां टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है. महापौर प्रमोद दूबे ने होली के एक दिन पहले जल विभाग और स्वच्छता विभाग की बैठक लेकर निर्देश जारी कर दिये हैं, जिसमें 180 की जगह 220 एमएलडी पानी सप्लाई करने को कहा गया है. साथ ही होली के बाद भी सफाई व्यवस्था दूरूस्त रखने के निर्देश दिये हैं.
बता दें कि होली में पानी की खपत ज्यादा होती है. ऐसे में नगर निगम रायपुर ने इस बार किसी भी प्रकार की शिकायत को दूर करने के लिए अतिरिक्त पानी सप्लाई की व्यवस्था की है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों से होली के मौके पर पानी की कमी की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसके बाद इस बार व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.