अंक ज्योतिष: मूलांक 8 वालों के अधूरे काम होंगे पूरे, जानें- आपके अंक के लिए कैसा रहेगा सोमवार

अंक ज्योतिष: मूलांक 8 वालों के अधूरे काम होंगे पूरे, जानें- आपके अंक के लिए कैसा रहेगा सोमवार

 
नई दिल्ली 

मूलांक 1

(जन्म 1, 10,19,28)

भाग्य आपका पूर्णतः साथ दे रहा है. आज के दिन सभी काम आपके मन के हिसाब के होंगे. काम में आ रही छोटी रुकावटों को आप आराम से संभाल पाएंगे.

मूलांक 2

( जन्म 2,11,20,29)

आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा और आप निर्णायक स्थिति में रहेंगे. आप में ऊर्जा और उत्साह बना रहेगा, जिससे कई महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे.

मूलांक 3

(जन्म 3,12,21,30)

आज का दिन आपके लिए सम्मानजनक रहेगा. किसी प्रकार का तनाव जो काफी दिन से चल रहा था वो दूर होगा. वैचारिक मतभेदों को दूर करने के लिए समय अच्छा है.


मूलांक 4

(जन्म 4,13, 22, 31)

आज के दिन आपकी छोटी बातों का विरोध हो सकता है. विशेष तौर पर आप अपने आपको व्यक्त करने में कष्ट महसूस करेंगे. विरोधाभास विचारों का सामना करने से मन में तनाव हो सकता है.

धनु राशि वालों के रिश्तों में आएगी बहार, मीन राशि के लोगों को मिलेगा खूब प्यार

मूलांक 5

(जन्म 5, 14, 23)

आज के दिन कुछ नया काम करने का मन बनेगा. न्यायिक मामलों में आने वाले समय के लिए आपकी विचारधारा बदलेगी. धन खर्च को लेकर आपको थोड़ा सा सावधान रहना ज़रूरी है.

मूलांक 6

(जन्म 6, 15, 24)

आपके विचारों में स्पष्टता रहेगी लेकिन कहीं न कहीं छोटी बातों को लेकर आपको तनाव हो सकता है. आज के दिन आप खुद को किसी दबाव में महसूस करेंगे.

मूलांक 7

(जन्म 7, 16, 25)

आज के दिन आपको मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा और पारिवारिक सदस्यों में घनिष्ठता बढ़ेगी. वहीं, किसी बात को स्पष्टता के साथ व्यक्त करने में आप सक्षम रहेंगे.

मूलांक 8

(जन्म 8, 17, 26)

भविष्य में आगे बढ़ने से जुड़ी प्लानिंग कर सकते हैं. आपके अधूरे कार्य आज के दिन सकुशल पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.

मूलांक 9

(जन्म 9, 18, 27)

आज के दिन परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे. ख़ासकर पिता या पिता तुल्य व्यक्ति द्वारा आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा. कई मामलों में आपको आगे बढ़ने के लिए अध्यात्म का सहारा लेना ज़रूरी है.