अब यहां 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के बोर्ड लगाकर ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

नरसिंहपुर
चुनाव से पहले राजनैतिक दलों के प्रति जनता की नाराजगी मिटने का नाम नही ले रही है, हर तरफ से बहिष्कार की खबरें आ रही है। कोई पोस्टर लगाकर विरोध कर रहा है तो कोई सड़क पर उतरकर। ताजा मामला नरसिंहपुर से सामने आया है। यहां गोटेगांव विधानसभा के कई गांवो में 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के बोर्ड लगाकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के गाँवो में प्रवेश पर रोक लगा दी है। ऐसे में मुख्यमंत्री का वो दावा भी खोखला नजर आ रहा है, जिसमें वे मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से अच्छी बताते है।
दरअसल, मध्यप्रदेश में आगामी 28 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन मतदाता अपने जन प्रतिनिधियों से नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। जहा देखो वहा रोड़ नही तो वोट नही के नारे लगाये जा रहे है । ग्रामीणों का आरोप है की चुनाव से पहले यहां राजनैतिक दल आते है और हर बार बड़े बड़े वादे करके चले जाते है। आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी आज तक कोई राजनैतिक दल यहां पक्की सड़क नही बनवा पाए। शासन प्रशासन से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों तक अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुके लेकिन अनदेखी होती रही इसलिए बड़ा कुण्ड़ा , नेगुआ , टपरिया धवई , बेलखेड़ी पोनिया डुंगरिया गांव के लोगो ने सम्पूर्ण वोटबंदी का ऐलान किया है।
इतिहास भी देखें तो अब तक गोटेगांव विधानसभा का मतदाता किसी भी पार्टी पर ज्यादा देर तक विश्वास नहीं करता है। यही वजह है कि हर चुनाव में यहां के मतदाता अपने जनप्रतिनिधि को बदल देते हैं। जिसके चलते इस बार भाजपा-कांग्रेस ने इस बार भी अपने प्रत्य़ाशी बदले है।बीजेपी ने कैलाश जाटव को और कांग्रेस ने नर्मदा प्रसाद प्रजापति को मैदान में उतारा है। अब देखना है कि कौन सा उम्मीदवार जनता को मनाने में कामयाब होता है और जीत का परचम लहराता है।
इस सीट पर मुकाबला हमेशा ही रोचक रहा है। कांग्रेस के नेता और हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह के बेटे योगेंद्र सिंह उर्फ बाबा लखनादौन से विधायक हैं। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार शशि ठाकुर मरावी को चुनाव में मात दी थी। इससे पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी की उम्मीदवार शशि ठाकुर मरावी ने चुनाव जीता था।2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही शशि ठाकुर मरावी ने कांग्रेस के उम्मीदवार बेनी कुंदन पर्ते को चुनाव में हराया था।लेकिन इस बार दोनों ने अपने प्रत्याशी बदले है।
विधानसभा चुनाव परिणाम 2013
- कांग्रेस के योगेंद्र सिंह: 77928वोट
- बीजेपी की शशि ठाकुर मरावी: 65147 वोट
विधानसभा चुनाव परिणाम 2008
- बीजेपी की शशि ठाकुर मरावी: 46209 वोट
- कांग्रेस के बेनी कुंदन पर्ते : 41211 वोट