अब ATM में बढ़ी सुरक्षा, रात में जाते ही बजने लगते हैं अलार्म
रायपुर
एटीएम में होने वाली तोड़फोड़ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अब सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। सुरक्षा गार्ड बिठाने के साथ ही रात में एटीएम में जाने पर अलार्म बजने लगते हैं। बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था अभी रात दस बजे के बाद चुनिंदा एटीएम में शुरू की गई है तथा अधिकतर निजी बैंकों द्वारा भी इसे शुरू की जा रही है।
बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि आरबीआई ने एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने बैंकों को निर्देशित भी किया है तथा कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। एटीएम में इस प्रकार से बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था व तकनीक को दूसरे बैंकों द्वारा अपनाया जा रहा है ताकि सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो।