आज कल बहुत चुभता है मामा शब्द, हम रखेंगे भांजे-भांजियों का खयाल: शिवराज

आज कल बहुत चुभता है मामा शब्द, हम रखेंगे भांजे-भांजियों का खयाल: शिवराज

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेसियों को मामा शब्द बहुत चुभता है। कभी वे कंस मामा और कभी शकुनि मामा कहकर अपनी भड़ास निकालते हैं पर बता देता हूं कि मैं शिवराज मामा हूं। अपने भांजे-भांजियों की पढ़ाई में किसी तरह की अड़चन नहीं आने दूंगा। 

छतरपुर जिले के मलहरा विधानसभा के घुवारा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों की जिंदगी बदलने में लगा हूं। लघु कृषक स्वाबलंबन योजना के माध्यम से छोटे किसानों को उपज पर प्रति क्विंटल 265 रुपए बोनस देने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी। इससे किसानों के नुकसान की स्थिति नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले में बनने वाले डैम से सिंचाई की समस्या का समाधान हो जाएगा। सीएम शिवराज ने आज चुनावी सभा की शुरुआत छतरपुर जिले के घुवारा में जनसभा के साथ की। 

इसके बाद वे निवाड़ी, सागर जिले के बीना, विदिशा जिले के लटेरी, गुना जिले के मकसूदनगढ़, विदिशा जिले के शमशाबाद, भोपाल जिले के बैरसिया विधानसभा के रुनाहा, सीहोर जिले के बिलकीसगंज, भोपाल के कोलार में जनसभा करेंगे। कोलार में उनकी अंतिम चुनावी सभा होगी। गौरतलब है कि 2013 के चुनाव में भी सीएम शिवराज ने कोलार से ही चुनावी सभा का समापन किया था।