आज PM की 4 चुनावी रैलियां, कर्नाटक के सियासी रण में फिर गूंजेगी मोदी की हुंकार

बंगलुरू 
कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार इस समय जोरों पर चल रहा है और अब प्रचार का आक्रामक दौर शुरू हो गया है. शन‍िवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार रैल‍ियां करने वाले हैं. इसमें कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की सीट शिमोगा की शिकारपुरा भी शामिल है.

पीएम मोदी बुधवार से लगातार कर्नाटक में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले गुलबर्गा और बल्लारी के बाद पीएम मोदी ने बंगलुरु में चुनावी रैली को संबोधित किया. वहीं शन‍िवार को पीएम नरेंद्र मोदी हसन जिले के नीलामंगला, च‍िकमंगलुरु की श‍िमोगा, मंगलुरु और हावेरी जिले के गडग में चुनावी रैली करेंगे.

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह ट्वीट कर भी अपनी रैल‍ियों की जानकारी दी. पीएम ने कहा कि वे आज एक बार फ‍िर कर्नाटक के लोगों को संबोध‍ित करने जा रहे हैं. मोदी ने कहा कि वे आज 4 रैल‍ियां करेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में 15 रैलियां करने वाले थे, लेकिन संभावना के अनुसार वे 21 रैल‍ियां कर सकते हैं.

 
आपके बता दें कि इससे पहले बेल्‍लारी में चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का आखिरी किला भी ध्वस्त होना तय है. इसमें और बेंगलुरु की रैली के पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और सीएम स‍िद्धारमैया पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बेल्लारी को बदनाम करने की पूरी कोशिश की है.

देश और दुनिया में बेल्लारी को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है, जैसे कि यहां पर कोई चोर और लूटेरे रहते हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा में ही की थी. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में सीधा-रुपया सरकार है, इस रुपया सरकार ने कर्नाटक को कर्ज के बोझ में डुबा दिया है. आपको बता दें कि आज बेलगावी में मायावती भी बहुजन समाज पार्टी के लिए वोट मांगेगी.