आधी रात को थाने पहुंचे डीजीपी, पेंडिंग रजिस्टर देख दो पुलिसवालों को किया लाइन हाजिर

आधी रात को थाने पहुंचे डीजीपी, पेंडिंग रजिस्टर देख दो पुलिसवालों को किया लाइन हाजिर

पटना 
बिहार में बढ़ते अपराध और बिगड़े लॉ एंड आर्डर को सुधारने की कवायद लगातार जारी है. अपराधियों में पुलिस का डर हो इसके लिए डीजीपी साहब खुद ही सड़कों पर निकल गए हैं और थानों का निरीक्षण कर रहे हैं.

मंगलवार की देर रात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेकिंग करने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और पटना सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार बिहटा थाना पहुंच गए. सबसे पहले सभी पदाधिकारियों को बारी-बारी से बुलाकर उनके पेंडिंग केस की जानकारी ली फिर थाने के मुंशी को रनिंग रजिस्टर लेकर बुलाया.

इस दौरान डीजीपी रनिंग रजिस्टर देखते ही भड़क गए और तत्काल दोनों मुंशी को लाइन हाजिर करने का फरमान जारी कर दिया. इस दौरान डीजीपी ने थानेदार को जमकर फटकार लगाई और उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा है.

रात को करीब बारह बजे डीजीपी सीधे बिहटा थाने में अचानक प्रवेश कर गए. उनके आने की खबर न तो किसी पुलिसकर्मी को थी और न ही किसी अधिकारी को. डीजीपी आये तो सिटी एसपी वेस्ट पटना भी बिहटा से सटे बिक्रम थाना में अचानक रात को पहुंचे और थाने के सभी पदाधिकारियों की फटकार लगाई. जाते-जाते डीजीपी ने कहा कि कार्रवाई निश्चित है जो लापरवाह होंगे उनको कोई नहीं बचा सकता यहां सबकुछ ठीक नहीं है.

मालूम हो कि राजधानी पटना से सटे बिहटा और बिक्रम का इलाका पिछले कई दिनों से फिर काफी अशांत है और अपराधी आराम से किसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. पिछले दिनों ही अपराधियों ने बिक्रम में एक दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके विरोध में दुकानदारों ने कई दिनों तक बाजार बंद कर दिया था.