आयुष्मान के तहत क्लेम सबमिट करने में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर

आयुष्मान के तहत क्लेम सबमिट करने में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर

रायपुर
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि आयुष्मान योजना के तहत उपचार करने वाले अस्पतालों द्वारा दिए गए क्लेमों का भुगतान कर दिया गया है। बकाया राशि का भी भुगतान 10 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। वहीं, आइएएम का कहना है कि अधिकारियों ने बकाया राशि का भुगतान करने के लिए पहले 15 सितम्बर, फिर 15 अक्टूबर का आश्वासन दिया था। दोनों तारीखों तक भुगतान नहीं हुआ।

स्वास्थ्य आयुक्त आर प्रसन्ना ने कहा, आयुष्मान योजना की शुरुआत से अब तक 63 हजार हितग्राहियों का उपचार करके अस्पतालों ने क्लेम का भुगतान लिया। आयुक्त ने बताया कि करीब 42 हजार क्लेम में से 34 हजार क्लेमों का भुगतान कर दिया गया है। 20 फीसदी क्लेमों का भुगतान 10 दिनों के भीतर बीमा कंपनी ने किया है। करीब 4 हजार क्लेमों का भुगतान अस्पतालों के बैंक खाते की जानकारी नहीं होने के कारण रूका हुआ है।

फर्जी कार्ड से उपचार, कौन करेगा भुगतान
आइएमए के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी का कहना है कि जनवरी-2017 में जारी फर्जी कार्ड से हुए उपचार का भुगतान कौन करेगा। अध्यक्ष ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 2017 के शुरुआत में नकली कार्ड पकड़े थे। कार्ड से हितग्राहियों ने विभिन्न अस्पतालों में उपचार कराया था, उसका भुगतान नहीं हुआ। अस्पताल बोर्ड के सदस्य राकेश गुप्ता ने बताया कि दो माह का क्लेम का भुगतान नहीं किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बकाया राशि के भुगतान के लिए कई बार आश्वासन दिया, लेकिन आज तक नहीं हुआ।