इटली के नाइटक्लब में भगदड़, 6 लोगों की मौत

इटली के नाइटक्लब में भगदड़, 6 लोगों की मौत

रोम 
मध्य इटली के एनकोना के नजदीक स्थित एक नाइटक्लब में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि तेज गंध वाले किसी पदार्थ के वहां फैलने से लोगों में भगदड़ मच गई। दुखद है कि भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। 

स्थानीय खबरों के अनुसार एड्रिएटिक तट स्थित ‘ब्लू लैंटर्न क्लब’ में इटली के रैपर सफेरा एब्बास्ता की प्रस्तुति देखने के लिए करीब 1,000 लोग मौजूद थे। घटना स्थानीय समयानुसार देर रात करीब 12 बजे हुई। अस्पताल ले जाए गए 16 वर्षीय एक किशोर ने मीडिया से कहा, ‘हम नाच रहे थे और कंसर्ट शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी हमें वहां कोई तेज गंध महसूस हुई।’ उसने कहा, ‘हम एक आपात द्वार की ओर दौड़े लेकिन वह जाम था और बाउंसर ने हमें वापस जाने को कहा।’