इस हाई प्रोफाइल सीट पर प्रदेश की नजर, क्या कांग्रेस के इस कद्दावर नेता को फिर मिलेगी जीत
रायपुर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब नतीजों का सबको बेसब्री से इंतजार है. इस बार के विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की कुल 90 सीटों में से 25 से अधिक हाई प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला रोचक हो गया है. ऐसा ही एक हाई प्रोफाइल सीट है दुर्ग का पाटन विधानसभा. प्रदेशभर की निगाहे दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट पर टिकी हुई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की वजह से ये सीट और भी कास हो जाती है. बात अगर बीते तीन चुनावों की करें तो इस सीट पर चाचा-भतीजा वॉर रहा है. पाटन सीट पर दो बार भूपेश बघेल तो एक बार उनके भतीजे विजय बघेल ने जीत हासिल की है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और विधायक भूपेश बघेल की वजह से पाटन एक हाईप्रोफाइल सीट बन जाता है. पीसीसी अध्यक्ष होने की वजह से भूपेश बघेल हमेशा से ही राजनीतिक पार्टियों के रडार पर रहे. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से भी भूपेश बघेल का छत्तीस का आंकड़ा रहा इस वजह से वे जोगी कांग्रेस के निशाने पर भी रहे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वाला पाटन इलाका हमेशा से ही राजनीति का केंद्र रहा. पिछले तीन चुनाव में इस सीट पर चाचा-भतीजे का मुकाबला देखने को मिला. दो चुनाव में जहां भूपेश बघेल ने जीत हासिल की तो वहीं एक चुनाव में विजय बघेल ने जीत का सेहरा अपने नाम किया.