उड़ने का सपना पूरा करेगा ये सूट, "आयरन मैन" ने शुरू की बिक्री

उड़ने का सपना पूरा करेगा ये सूट, "आयरन मैन" ने शुरू की बिक्री

 
लंदन
कई लोग तो ये भी कहते हैं कि काश वो पक्षी होते ताकि उड़ पाते। लोगों का ये सपना आज तक एक सपना बनकर ही रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब जो भी उड़ने का सपना देखता वह उसे पूरा भी कर सकता है। ऐसा ही एक सूट लंदन में बनाया गया है। जिसे पहनकर हर कोई हवा में उड़ान भर सकता है।  इस सूट की कीमत 340,000 (करीब 3 करोड़ 7 लाख रुपये) स्टर्लिंग पाउंड रखी गई है। सूट की बिक्री रियल लाइफ "आयरन मैन" यानी रिचर्ड ब्राउनिंग ने शुरू कर दी है। इस बात की घोषणा खुद ब्राउनिंग ने की है कि वह ऐसे सूट बेचने को तैयार हैं।

यह सूट आधिकारिक तौर पर लंदन के सेलप्रीज डिपार्टमेंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस सूट को ब्राउनिंग ने अपनी स्टार्टअप ग्रेविटी के तहत लांच किया है।   सूट को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि उड़ने वाला इसे पहनकर अपनी मांसपेशियों का अच्छे से इस्तेमाल कर सके। उड़ने से पहले लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि वह टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त किस तरह अपनी मांसपेशियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस 3 डी प्रिंट वाले सूट का वजन 27 किग्रा है। जिसमें केरोसिन-ईंधन वाली 5 माइक्रो गैस टरबाइन का उपयोग किया गया है। इसमें से दो प्रत्येक हाथ से जुड़े होते हैं और एक पीठ पर होता है।