कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खून से लिखे खत, राहुल गांधी से की इस्तीफा वापस लेने की अपील
पटना
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद से पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। इस पर बिहार कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने खून से खत लिखकर राहुल गांधी से इस्तीफा न देने की अपील की है।
सभी कार्यकर्ताओं ने अपने खत प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को सौंप दिए हैं जो राहुल गांधी तक इसे पहुंचाएंगे। कार्यकर्ताओं ने खत में लिखा- आप हैं तो हम हैं। बुधवार को भारी संख्या में दिल्ली युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के सरकारी निवास पहुंचे और उन्होंने मांग की थी कि राहुल गांधी इस्तीफा वापस लें।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद 25 मई को राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है हालांकि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने इसे स्वीकार नहीं किया है। बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी सांसदों ने उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग की थी जिसे राहुल गांधी ने खारिज कर दिया।