काम्या पंजाबी के नाम से ट्विटर पर फेक अकाउंट हटवा दिया

काम्या पंजाबी के नाम से ट्विटर पर फेक अकाउंट हटवा दिया

टीवी स्टार्स अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स से परेशान होते हैं। उन्हें ट्रोल्स, भद्दे कॉमेन्ट और आपत्तिजनक बातों का अकसर सामना करना पड़ता है। ऐसे में ये स्टार्स कभी ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हैं तो कभी नजरअंदाज करते हैं। हालांकि, अपने नाम से चल रहे फेक अकाउंट के साथ काम्या पंजाबी ने जो किया है, उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं।

काम्या पंजाबी ने नाम पर एक फेक अकाउंट चल रहा था। काम्या ने इस अकाउंट को ट्विटर से ही हटवा दिया है। उन्होंने ट्विटर की ओर से भेजे गए मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'काम्या पंजाबी बनना इतना आसान नहीं है।'

काम्या के कुछ फैन्स ने उनका ध्यान इस अकाउंट की तरफ खींचा। इसमें शहनाज गिल के बारे में बुरी-भली बातें लिखी थीं। उन्होंने इसकी शिकायत ट्विटर से की जिसके बाद यह ऐक्शन लिया गया।