कैलाश विजयवर्गीय बोले- जनता तय करेगी, हिंदू आतंकवादी है या नहीं!

कैलाश विजयवर्गीय बोले- जनता तय करेगी, हिंदू आतंकवादी है या नहीं!

 इंदौर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि जनता तय करेगी कि हिंदू आतंकवादी है या नहीं है. उन्होंने इंदौर में मीडिया से बातचीत में यह बात तब कही जब उनसे भोपाल से साध्वी प्रज्ञा के आरोपों पर सवाल किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ये सिद्ध करने की कोशिश की है कि हिन्दू आतंकवादी है.

कैलाश विजयवर्गीय ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर कहा कि उनके साथ जो परिस्थिति गुजरी है वो किसी के साथ न गुजरे. उन्होंने आरोप लगाया कि चिंदम्बरम एंड टीम ने हिन्दू आतंकवाद को दुनिया के अंदर सिद्ध करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया. अब जनता की अदालत में इसका न्याय होगा और भोपाल का चुनाव इस बात के लिए होगा कि हिन्दू आतंकवाद है या नहीं है.

इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के नामांकन में भाग लेने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बीजेपी की गुटबाजी और एकजुटता पर कहा कि ताई, भाई और साई बीजेपी में सब साथ हैं. वहीं इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वो काफी वजनदार प्रत्याशी एक क्विंटल के आसपास उनका वजन है.