खराब हुई फसलों का सर्वे कराएगी बीजेपी, गांव-गांव जाएंगे कार्यकर्ता

खराब हुई फसलों का सर्वे कराएगी बीजेपी, गांव-गांव जाएंगे कार्यकर्ता

भोपाल 
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड औऱ पाले से बर्बाद हुई फसल का आंकलन अब बीजेपी कराएगी. इसके लिए वो अपने कार्यकर्ताओं को गांव गांव भेजकर जिला और संभाग स्तर पर रिपोर्ट तैयार कराकर आलाकमान को भेजेगी जिससे वो इस मुद्दे को लेकर सरकार को अच्छी तरह से घेर सके. 

दरअसल, बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ता गांवों में जाकर किसानों की बरबाद फसलों का मूल्यांकन करेंगे. बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम नारायण पटेल का कहना है कि पूरे प्रदेश में किसानों की 70 से 80 फीसदी तक फसल बरबाद हो गई है.

उन्होंने कहा कि खेतों में मुरझाई फसल देख किसानों की आखें नम हो रही हैं लेकिन सरकार के अधिकारी अभी तक सर्वे करने खेतों में नहीं पहुंचे हैं इसलिए बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं से नुकसान का सर्वे करा रही है किसान अपनी फसलों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं लेकिन उनको सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान सीएम खुद 24 घंटे के अंदर खेतों में पहुंच जाते थे, लेकिन कांग्रेस सरकार का कोई नुमाइंदा इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ऐसे में बीजेपी आंदोलन को मजबूर हो रही है.