गांधी मैदान में 25 अक्टूबर को शक्ति परीक्षण करेगी भाकपा

पटना
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आगामी 25 अक्टूबर को बिहार के गांधी मैदान में रैली करेगी. पार्टी के मुताबिक गांधी मैदान में आयोजित रैली में 2 लाख लोगों के एकत्र हो सकते हैं. बताया जाता है इस रैली का आयोजन आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर किया गया हैं.
 
इस बाबत जानकारी देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने बताया कि लोग कम्युनिस्ट पार्टी को कमजोर समझने लगे हैं, लेकिन गांधी मैदान रैली में भाकपा अपने शक्ति का परीक्षण करेगी. उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य नारा 'भाजपा हराओ-देश बचाओ' होगा.

सत्यनाराण सिंह ने बताया कि गांधी मैदान रैली को सफल बनाने के लिए आगामी 10 से 20 सितंबर तक भाकपा पूरे राज्य में पदयात्रा करेगी. रैली में भाकपा के केन्द्रीय स्तर के नेताओं का भी जुटान होगा.