घर पर DIY शुगर प्रेगनेंसी टेस्ट से पता लगाएं आप गर्भवती हैं या नहीं

घर पर DIY शुगर प्रेगनेंसी टेस्ट से पता लगाएं आप गर्भवती हैं या नहीं


मां बनना एक स्‍त्री के जीवन का सबसे बड़ा सुख होता है। प्रेगनेंसी की खबर सुनते ही मन में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है। अगर आप भी गर्भधारण करने की सोच रही हैं तो बता दें कि आप घर पर ही बड़ी आसानी से प्रेगनेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं। ऐसे कई DIY प्रेगनेंसी टेस्‍ट हैं जिन्‍हें आप आजमा सकती हैं।

घर पर प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने के तरीकों में से एक शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट भी है। आज इस लेख जरिए जानते हैं कि आप शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट कैसे कर सकती हैं और इस टेस्‍ट को करने के लिए किन चीजों की जरूरत है।

क्‍या है शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट?
ये चीनी की मदद से गर्भधारण की पुष्टि खुद से करने का एक तरीका है। चीनी हर घर की रसोई में मौजूद होती है और इसी की मदद से आप अपना प्रेगनेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं। ये आपको एचसीजी नामक हार्मोन की मौजूदगी के बारे में भी बताने में मदद करता है।

क्‍या होममेड शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट काम करता है?
वैसे तो ये प्रेगनेंसी टेस्‍ट सही होता है लेकिन इस पद्धति की विश्वसनीयता के पीछे कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। चीनी पानी में घुल जाती है और इसी सिद्धांत को शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट में इस्‍तेमाल किया गया है। जब पेशाब में मौजूद एचसीजी चीनी के संपर्क में आता है तो ये चीनी को घुलने से रोक देता है। इसकी बजाय चीनी की पेशाब में गुठलियां बनने लगती हैं।

शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट के लिए क्‍या चाहिए?
DIY शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट के लिए आपको निम्‍न चीजों की जरूरत है:
सफेद चीनी
एक सूखी और साफ कटोरी
सुबह उठते ही पेशाब करें और इसी को टेस्‍ट में इस्‍तेमाल करें


कैसे करें टेस्‍ट?
एक सूखी और साफ कटोरी लें और उसमें कुछ चम्मच चीनी डालें।
अब दूसरी कटोरी लें और उसमें पेशाब डालें। ध्‍यान रहे आपको सुबह सबसे पहले उठकर किया गया यूरिन ही इस्‍तेमाल करना है।
अब यूरिन को चीनी वाली कटोरी में डाल दें।
इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
अब देखें कि चीनी पेशाब पर किस तरह असर करती है।


शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट को कैसे पहचानें?
पॉजीटिव: अगर चीनी में पेशाब डालने के कुछ ही मिनटों के अंदर चीनी की गुठलियां बनने लग जाती हैं जो इसका मतलब है कि आप प्रेगनेंट हैं।
नेगेटिव प्रेगनेंसी टेस्‍ट: अगर चीनी पेशाब में घुल जाती है तो इसका मतलब है कि उसमें एचसीजी हार्मोन नहीं है और आप गर्भवती नहीं हुई हैं।

कब करना चाहिए टेस्‍ट?
गर्भावस्‍था की पुष्टि के लिए एचसीजी हार्मोन महत्‍वूपर्ण कार्य करता है। गर्भधारण के लगभग दो सप्‍ताह के अंदर पेशाब में एचसीजी का स्‍तर बढ़ने लगता है। सुबह के समय सबसे पहले पेशाब में एचसीजी का स्‍तर सबसे ज्‍यादा रहता है। इसके बाद ये कई चीजों में मिल जाता है जिसकी वजह से टेस्‍ट का परिणाम ठीक नहीं आ पाता है। इसलिए आपको इस टेस्‍ट के लिए दिन के सबसे पहले यूरिन का ही इस्‍तेमाल करना है।

शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट कितना सटीक है?
DIY प्रेगनेंसी टेस्‍ट 100 फीसदी सही नहीं हो सकता है। कई कारणों जैसे कि हाइजीन के स्‍तर, पर्यावरणीय कारणों, टेस्‍ट के समय, अशुद्ध चीनी और इस्‍तेमाल की गई कटोरी के गंदे होने पर टेस्‍ट का परिणाम गलत आ सकता है।
इसलिए हमेशा माहवारी ना आने के 1 से 2 सप्‍ताह के बाद किट की मदद से प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट किफायती है लेकिन ये कितना सही है ये साबित करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
अगर आपको लग रहा है कि आप गर्भवती हैं तो घर पर ही इस आसान तरीके से आप प्रेगनेंसी टेस्‍ट कर सकती हैं। हालांकि, मार्केट में मिलने वाली प्रेगनेंसी किट ज्‍यादा बेहतर होती हैं।