ठंड से बचाएंगे ये 5 फैशनेबल बूट्स

सर्दी का मौसम आ चुका है इस समय ठंड से बचने की खास जरूरत होती है लेकिन इस चक्कर में स्टाइलिश लुक को मेन्टेन करना काफी मुश्किल होता है। हम यहां आपको 5 ऐसे बूट्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको ठंड से भी बचाएंगे और आपको फैशन से भी कॉम्प्रोमाइज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऐंकल बूट्स
हर लड़की बूट्स जरूर रखना चाहती है क्योंकि ये सभी का फेवरिट फुटवेअर होता है। अगर आपको हाई हिल्स नहीं पसंद हैं तो ऐसे में आप ऐंकल बूट्स ट्राई कर सकती हैं। ये न केवल आपको ठंड से बचाता है बल्कि आपको एक स्टाइलिश लुक भी देता है। इसमें कई सारे डिजाइन्स उपलब्ध हैं। आप ग्लिटर बूट्स को अपने पार्टी आउटफिट के साथ पेयर कर पार्टी इंजॉय कर सकती हैं।
मोटो बूट्स
मोटो बूट्स आपको एक रेग्युलर मॉर्डन लुक देता है। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। हम अक्सर बॉलिवुड सिलेब्रिटी्ज को इस लुक में देख सकते हैं। इसलिए इस सर्दी मोटो बूट्स का एक पेयर खरीद कर खुद को एक डिफरेंट लुक दें।
पीप टो बूटीज
पीप टो बूटीज बाकि बूटीज से काफी अलग और आकर्षक है। इन बूटीज की सबसे खास बात ये है कि आप इसे विंटर के साथ-साथ समर में भी पहन सकती हैं। इस अल्ट्रा एजी और हाई ग्लैम बूटीज को आप पार्टी ड्रेस के साथ-साथ स्किनी जींस के साथ भी पहन सकती हैं। ये आपको एक ग्लैमरस लुक देगा।
थाई हाई बूट्स
इस ओवर-द-नी बूट्स से आप बोरिंग आउटफिट को भी काफी मजेदार बना सकती हैं। चाहे ये बूट्स स्वेड के हो या लेदर के दोनों ही काफी अच्छे लगते हैं। ब्लॉक हिल्स या फ्लैट सोल.. हर तरह के थाई हाई बूट्स आकर्षक लगते हैं।
राइडिंग बूट्स
बाकी बूट्स की तरह राइडिंग बूट्स देखने में सिर्फ अच्छे नहीं लगते हैं बल्कि काफी आरामदायक भी होते हैं। बी-टाउन की सिलेब्रिटी्ज अक्सर इन स्टाइलिस बूट्स में दिख जाती हैं। ये ठंड के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।