डीपीएस ने विश्व स्तरीय खेलकूद की सुविधाओं के साथ राऊ, इंदौर में किया अपने दूसरे ब्रांच का उद्घाटन

इंदौर
दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी, नई दिल्ली के सहयोग से जागरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी (जेएसडब्ल्यूएस) ने आज राऊ, इंदौर में अपना नवीनतम दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) खोलने की घोषणा की। यह शहर में दूसरा दिल्ली पब्लिक स्कूल होगा और 2019 से शुरू होने वाले अपने पहले सत्र के साथ राऊ, इंदौर में स्थापित होगा। इंदौर में 32 एकड़ के सुरम्य परिसर में फैले इस नये स्कूल में दो सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स ब्रांड नामों पर, एम. एस. धोनी क्रिकेट एकेडमी और एरिक बेनी फुटबॉल स्कूल, दो केन्द्र भी बनने जा रहा है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी, नई दिल्ली के सहयोग से जागरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में पहली बार दिल्ली पब्लिक स्कूल की वर्ष 2000में स्थापना थी और इसके साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की शानदार विरासत बनाई है। सफलता हासिल करने की अपनी समृद्ध परंपरा पर गर्व करते हुए, डीपीएस ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को पैदा किया किया है, जिन्होंने एकलव्य पुरस्कार जैसे सम्मान हासिल किया है और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रशंसा प्राप्त की है।
डीपीएस इंदौर के लोगों से मिले भरोसे के साथ सशक्त बना है और डीपीएस इंदौर की उत्कृष्टता के 15वर्षों का जश्न मनाने के लिए जेएसडब्ल्यूएस ने आज विशेष खेल सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए इस विश्व स्तरीय डे बोर्डिंग स्कूल के उद्घाटन की घोषणा की।
जागरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन और डीपीएस राऊ, इंदौर के प्रो वाइस चेयरमैनश्री हरि मोहन गुप्ता ने कहा कि "अपनी परंपरा के अनुरूप प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में 20 से अधिक वर्षों के भरोसे और अनुभव के साथ,दिल्ली पब्लिक स्कूल राऊ,इंदौर लंबे समय तक टिके रहने वाला स्थायी प्रभाव पैदा करेगा और न केवल मध्य प्रदेश के इंदौर,बल्कि पूरे भारत से छात्रों के लिए कार्यरत रहेगा। जो बात वास्तव में हमें अन्य विद्यालयों से अलग करती है, वह समग्र विकास के जरिये शैक्षणिक प्रगति और खेलकूद में उत्कृष्टता हासिल करने के अनूठे संतुलन पर आधारित हमारी समझ और सोच है,जो बच्चों को 21वीं शताब्दी का कौशल पढ़ाने और उनको मजबूत करने के लिए डिज़ाइन की गई है।"
इस अवसर पर हरि मोहन गुप्ता ने स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के लिए एचएमजी सेंटर लॉन्च करने की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य मध्य भारत के प्रमुख खेलकूद केन्द्र के रूप में स्थापित होना है। 10 एकड़ भूमि और इनडोर स्पोर्ट्स केन्द्र के 45,000 वर्ग फुट पर निर्मित यहकेंद्र एथलीट, कोच और खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं प्रदान करेगा और देश की योग्य युवा प्रतिभा की पहचान करने और उसकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मध्यप्रदेश में पहली बार एम. एस. धोनी और डीपीएस राऊ, इंदौर ने एम. एस.धोनी क्रिकेट एकेडमी स्थापित करने के लिए साझेदारी की है, जिसे डीपीएस राऊ, इंदौर में स्थापित किया जायेगा और इसमें एम. एस. धोनी और अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा विशेष शिविरों और क्रिकेट टूर के जरिये परामर्श दिया जायेगा और एकेडमी में इनडोर और आउटडोर अभ्यास क्षेत्र,बॉलिंग मशीन,वीडियो विश्लेषण सुविधाएं,ऐप आधारित प्रोग्रेस ट्रैकिंग उपलब्ध रहेंगी।
एम. एस. धोनी ने इस अवसर के लिए भेजे गये अपने संदेश में कहा है कि "इंदौर में मध्य प्रदेश की पहली एम. एस. धोनी क्रिकेट एकेडमी की स्थापना के लिए डीपीएस राऊ, इंदौर के साथ सहयोग करने में मुझे खुशी मिली है। यह एकेडमी आपको चैंपियन बनाने के लिए आपको एक चैंपियन की तरह प्रशिक्षित करेगी"।