तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले में टॉप पर हैं श्रीलंका के गेंदबाज

तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले में टॉप पर हैं श्रीलंका के गेंदबाज

नई दिल्ली 
क्रिकेट के तीनों प्रारूप टेस्ट, टी 20 और वनडे में अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची देखी जाए तो तीनों प्रारूप में पहले स्थान पर एक समानता मिलेगी। तीनों प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट वाला गेंदबाज श्रीलंकाई है। महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन की विरासत को मलिंगा ने आगे बढ़ाया है और वह टी 20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है। 

अफरीदी के खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 98 विकेट थे। मलिंगा ने न्यू जीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मैच में 23 रन देकर दो विकेट लिए और इसी के साथ उनके अब टी 20 में 99 विकेट हो गए हैं। मलिंगा ने कोलिन मुनरो और फिर कोलिन डी ग्रांडहोम को आउट कर अफरीदी को पीछे किया। मुरलीधरन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाजों की सूची में अभी भी शीर्ष स्थान पर कायम हैं। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट चटकाए जबकि 350 वनडे में उनके नाम 534 विकेट हैं।