तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड किया टीम का ऐलान

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड किया टीम का ऐलान

 चेन्नै
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत  के खिलाफ जारी 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। मेहमान टीम ने अहमदाबाद के नए मोटेरा क्रिकेट  स्टेडियम में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट (Day-Night Test) मैच के लिए अपनी स्क्वॉड में विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और पेसर मार्क वुड (Mark Wood) को शामिल किया है।जॉनी बेयरस्टो शुरुआती दोनों टेस्ट में नहीं खेल सके थे।


भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हराया
भारत ने चेन्नै (India vs England 2nd Test) में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में चौथे ही दिन लंच के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन पर समेट दी और 317 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली।

अश्विन का ऑलराउंड प्रदर्शन
ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मुकाबले में ऑलराउंड खेल दिखाया और पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद शानदार शतक भी जड़ा। फिर इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट भी झटके। इस तरह अश्विन ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए।

एंडरसन, आर्चर की वापसी, मोईन अली बाहर
सीरीज के पहले टेस्ट में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 38 साल के पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की वापसी हुई है जिन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। आर्चर को पूरी तरह फिट होने के लिए दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था। दूसरे टेस्ट में कुल 8 विकेट अपने नाम करने वाले ऑलराउंडर मोईन अली को बाहर रखा गया है।