भारत ने अभ्यास मैच में ओमान से गोलरहित ड्रॉ खेला
अबु धाबी
भारत ने एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियों के तहत ओमान के साथ बंद दरवाजे के अंदर गुरूवार रात खेला गया अंतर्राष्ट्रीय मैत्री फुटबॉल मैच गोलरहित ड्राॅ खेला। भारत ने इससे पहले ओमान के खिलाफ 2018 विश्व कप क्वालीफायर में खेले गए दो मैच 1-2 और 0-3 से गंवाए थे।
भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड के खिलाफ 6 जनवरी को करेगा। एशियन कप 2019 में हिस्सा लेने वाली 23 सदस्यीय भारतीय फुटबाॅल टीम की घोषणा कर दी गई है जो अनुभवी सुनील छेत्री की कप्तानी में थाईलैंड के खिलाफ छह जनवरी को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। भारत टूर्नामेंट में यूएई से 10 जनवरी और बहरीन से 14 जनवरी को खेलेगा।
bhavtarini.com@gmail.com 
