तेजप्रताप ने दी राजनीति छोड़ने की धमकी, फिर लिखा- BJP ने किया FB अकाउंट हैक
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/Tejpratap_0jpg.jpg)
पटना
राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अफवाहों और अपने खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार से तंग आकर राजनीति छोड़ने की धमकी दी है. तेजप्रताप ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘वह किसी के दबाव में राजनीति नहीं करना चाहते हैं. अगर उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे.’
पोस्ट के कुछ घंटे बाद ही आरजेडी नेता तेजप्रताप ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और कहा कि बीजेपी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया था. तेजप्रताप ने कहा कि बीजेपी उनके परिवार और पार्टी में फूट डालना चाहती है और इसी वजह से उनके पोस्ट के साथ छेड़छाड़ की गई.
तेजप्रताप ने लिखा, ‘आप सब को बताना चाहता हूं कि मेरा फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया गया था, जो फेसबुक की मदद से अब रिकवर हो पाया. भाजपा के लोग लगातार मेरे सोशल मीडिया के एकाउंट हैक करने में लगे रहते हैं. आज वे इसमें सफल हो गए और ऐसा पोस्ट किया जिससे मेरे परिवार, पार्टी में फूट पड़ने का अफवाह फैले और पार्टी कमज़ोर हो. तेजस्वी मेरा अर्जुन है और रहेगा, और कोई जितना चाहे चाल चले, वे सफल नहीं होंगे.’
इसके बाद तेजप्रताप ने एक और फेसबुक पोस्ट किया, जिसमें आरएसएस और भाजपाई आईटी सेल पर अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया. तेजप्रताप ने लिखा, ‘आरएसएस और भाजपाई IT सेल द्वारा मेरा अकाउंट हैक कर हमारे परिवार के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है. पहले भी मेरे पिता का फ़ेसबुक पेज आरएसएस के एक समर्थक द्वारा हैक किया गया था. वह हैकर काफ़ी दिनों जेल में भी रहा था. पहले मेरे और अब मेरी मम्मी के बारे में ग़लत लिखा गया है. हमारे बढ़ते प्रभाव से विरोधी बौखलाकर निम्नस्तरीय राजनीति पर उतर आए हैं.
तेजप्रताप यादव इतने पर ही नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने एक और फेसबुक पोस्ट लिखा, जिसमें नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजप्रताप ने कहा कि दोस्तों आज फिर चाचा ने बीजेपी के साथ मिलकर हमें तोड़ने की कोशिश की. आज शाम मेरी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया गया और एक पोस्ट करके हमें हमारे परिवार से तोड़ने का प्रयास किया गया. सुन लो जनादेश के डकैतों, मेरा परिवार मेरी जान है, मेरा भाई मेरी बाजू है, कलेजे का टुकड़ा है मेरा भाई.
गौरतलब है कि तेजप्रताप ने रविवार को ही पीएम मोदी की तर्ज पर अपने क्षेत्र में Tea With Tejpratap के नाम से कैंपेन शुरू किया है. इसी दौरान उन्हें इलाके के कार्यकर्ताओं से कुछ लोगों के खिलाफ शिकायतें मिलीं. तेजप्रताप ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कुछ लोग उनके खिलाफ गलत अफवाह उड़ा रहे हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.