दिल्ली स्टेट यूनिवर्सिटी एग्जाम्स रद्द

दिल्ली
दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी के मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला यूनिवर्सिटी एग्जाम्स को लेकर है। सरकार ने दिल्ली की सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज की लंबित परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। इसमें फाइनल ईयर की परीक्षाएं भी शामिल हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को इस संबंध में घोषणा की है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'इस सेमेस्टर कोई खास पढ़ाई नहीं हो सकी है। इसलिए सरकार का मानना है कि ऐसे में परीक्षाएं भी नहीं होनी चाहिए। हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूरी तरह सहमत हैं कि असाधारण परिस्थितियों में हमें असाधारण फैसले लेने की जरूरत होती है।'
कैसे होगा मूल्यांकन
शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि 'सरकार ने सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज से कहा है कि वे पहले हो चुकीं परीक्षाओं, सेमेस्टर रिकॉर्ड्स या अन्य उचित तरीकों के आधार पर स्टूडेंट्स का मूल्यांकन करें। बिना परीक्षा के मूल्यांकन कर इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करें और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान करें।'
उन्होंने कहा कि ' जिस डिग्री के लिए फाइनल ईयर स्टूडेंट्स कई साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उन्हें वह समय पर मिलनी चाहिए, ताकि वे नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकें। इस फैसले से ऐसे लाखों स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी जो इस महामारी के कारण पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हैं।'
सिसोदिया ने बताया कि 'सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी भी लिखी है। केंद्र सरकार से अपील की है कि वह भी ऐसा फैसला लें जो दिल्ली सरकार ने लिया है।'