नक्सलियों ने खेत में लगाई IED, चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
सुकमा
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पोलिंग पार्टी को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी इन्प्लांट किए थे। तिम्मापुरम में नक्सलियों ने एक खेत की मेढ़ में आईईडी प्लांट किया था। मंगलवार को यहां से गुजर रहा एक बुजुर्ग इसकी चपेट में आ गया और ब्लास्ट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह क्षेत्र चितलनार थाने के अंतर्गत आता है और सोमवार को यहीं सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया था, साथ ही दो को जिंदा पकड़ा था। इनसे कई हथियार भी जब्त किए गए थे। एसपी अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान जारी है।
राजनांदगांव में भी बरामद आईईडी
उधर दूसरी तरफ राजनांदगांव में भी सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बरामद किया है। यह आईईडी मतदान दल को निशाना बनाने के लिए मानपुर-मोहला क्षेत्र में इन्प्लांट किया गया था। सघन तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने इस आईईडी को ढूंढ निकाला और इसे निष्क्रय किया गया। पिछले तीन दिनों के अंदर जिले में यह 9वां आईईडी सुरक्षा बलों ने बरामद किया है।