पुजारा का शतक, रोहित-विराट की फिफ्टी, भारत की स्थिति मजबूत
मेलबर्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने पहली पारी 169.4 ओवर में 7 विकेट पर 443 रन के स्कोर पर घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 8 रन बना लिए हैं। मार्कस हैरिस (5) और आरोन फिंच (3) नाबाद हैं। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के पास अब भी 435 रनों की बढ़त है। कोहली के पारी घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन के बाकी बचे छह ओवर में किसी तरह का जोखिम नहीं लिया।
भारतीय पारी का आकर्षण पुजारा (106) का शतक तथा कप्तान विराट कोहली (82), मयंक अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) के अर्धशतक रहे। पुजारा और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित ने अंजिक्य रहाणे (34) के साथ 62 और ऋषभ पंत (39) के साथ 76 रन की दो उपयोगी साझेदारियां निभायी। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने 87 रन देकर 2, जबकि जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने सुबह 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया। कोहली ने दिन के पहले ओवर में ही 110 गेंदों पर अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। पहले घंटे में दोनों बल्लेबाजों ने थोड़ी तेजी दिखाई, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया रन प्रवाह पर अंकुश लगाने में सफल रहा। कमिंस ने शुरू से दोनों भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में रखा, लेकिन स्पिनर लियोन पहले दो सत्र में प्रभावी नहीं दिखे। उन्होंने लेग साइड पर क्षेत्ररक्षण सजाकर गेंदबाजी की। पुजारा के साथ उनका द्वंद्व देखने लायक था।