पेनल्टी चूकने पर डीदियो के खिलाफ सोशल मीडिया पर नस्लवादी टिप्पणी
ब्रिस्टल
इंग्लैंड में दूसरे स्तर की फुटबॉल लीग में ब्रिस्टल सिटी के स्ट्राइकर फमारा डीदियो को पेनल्टी चूकने के बाद सोशल मीडिया पर नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। सेनेगल का यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पेनल्टी को गोल में बदलने से चूक गया, जिसके बाद टीम को शनिवार को स्वान्सी के खिलाफ 0-1 से हार का समाना करना पड़ा।
इस हार से टीम का प्रीमियर लीग (इंग्लैंड की शीर्ष लीग) के लिए क्वॉलिफाई करने का सपना भी टूट गया। अश्वेत खिलाड़ी डिदियो ने उन्हें भेजे गए ऐसी ही एक पोस्ट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट कर पूछा, ''क्यों??''
इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड की पुलिस ने ट्विटर से नस्ली टिप्पणी को हटाने और उसे पोस्ट करने वाले की जानकारी देने को कहा है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, '' शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह संदेश देश के बाहर से साझा किया गया है।''

bhavtarini.com@gmail.com 
