प्रयागराज पुलिस ने किया 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार, हत्या के आरोप में था वांछित
प्रयागराज
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 50 हजार रूपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नवाबगंज थाने की पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर धरनीधर का पुरा के पास से इनामी बदमाश प्रभाकर सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं।
इस बदमाश ने 27 नवंबर को 2016 को खेत में पानी लगाने के विवाद में नवाबगंज इलाके के तैयापुर उठगी निवासी रणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद से यह बदमाश फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तार पर 50 हजार का इनाम घोषित था। इस बदमाश के विरूद्ध थाना नवाबगंज पर हत्या, हत्या के प्रयास एवं आम्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया गया है।