बीएसपी ने रोका कांग्रेस का विजय रथ
भोपाल
मध्य प्रदेश में जो रूझान मिल रहे है. उसमें बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस का विजय रथ रोकते हुए नजर आ रही है. चुनाव पूर्व कांग्रेस और बीएसपी में गठबंधन की कोशिश हुई थी. लेकिन बात नहीं बनी ऐसे में मतगणना के रूझानों ने कांग्रेस नेतृत्व के माथे पर बल ला दिया है.
कांग्रेस नेतृत्व के इस बात का अंदाजा है कि अगर कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से एक भी सीट दूर रहती है, तो राजभवन से सरकार बनाने का न्योता मिलना इतना आसान नहीं होगा. ऐसे में कांग्रेस को नेतृत्व के लिए बीएसपी के पास जाना होगा. लेकिन चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर दोनों दलों में जो तल्खी बनी है. उसके बाद बातचीत शुरु करना इतना आसान नहीं होगा.
रूझानों की माने तो बीएसपी दहाई का आकड़ा पार नहीं कर पा रही है, ऐसे में बीएसपी को तोड़ना भी मुश्किल नहीं होगा. साफ है बीएसपी भले ही किंग मेकर की भूमिका में हो, लेकिन चाभी मायावती के पास होगी ये कहना बहुत मुश्किल होगा.
bhavtarini.com@gmail.com 
