मरवाही पहुंचे राजनाथ ने कहा...मैं यहां कमल खिलाने आया हूं...हम आंख में आंख मिलाकर राजनीति करते हैं...
पेंड्रा
मरवाही विधानसभा के दुबटिया गांव अर्चना पोर्त के लिए प्रचार करने पहुंचे भाजपा स्टार प्रचारक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा मैं यहां कमल खिलाने आया हूं। मरवाही में 18 वर्षों का कमल खिलान यही स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
गृहमंत्री ने मंच से स्थानीय जनता से अर्चना पोर्त को जिताकर कमल खिलाने की अपील की। उन्होंने कहा, बस्तर में 76 प्रतिशत वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व में जनता ने हिस्सा लिया यहां जनता 90 प्रतिशत वोट करेगी। गृहमंत्री सिंह ने कहा 15 सालों तक हमने जनता से आंख में आंख डालकर राजनीति की है।
भाजपा ने कभी गुमराह करके राजनीति नही की और न करती है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास विकास के लिये कोई संसाधन नही है। उन्होंने कहा, अगर आप हमें अपना समर्थन देते हैं वोट देते हैं तो हमारी सरकार इस बार स्कूल में प्रथम आने वाले लड़के व लड़कियों को इनाम के तौर पर स्कूटी देगी।
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कांग्रेस बिना दुल्हें की बारात लेकर चल रही है। कांग्रेस का दुल्हा कौन है जरा जनता कांग्रेस से पुछिए।
वहीं अजीत जोगी के लिए कहा जोगी हमारे मित्र हैं। लेकिन विधायक और मुख्यमंत्री रहते हुए आज तक यहां सिंचाई की व्यवस्था नहीं कर पाए। अब अजीत जोगी का क्या होगा जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ी तो बीजेपी में शामिल हो जाते तो बात ही कुछ होती।