मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव के दौरे पर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव के दौरे पर

रायपुर
 प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं. आज चुनावी प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है. ऐसे में नेता ऐड़ी चोटी के साथ चुनावी मैदान में जमकर प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार 19 दिसंबर को जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव प्रवास पर रहेंगे. अपने प्रवास के दौरान भूपेश बघेल अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

सीएम भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11ः00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा दौरे पर रवाना होंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11ः45 बजे जगदलपुर में आम सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2ः35 बजे धमतरी आकर वहां जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे शाम 4ः50 बजे राजनांदगांव पहुंचकर रोड शो और सभा में शामिल होंगे.