मैराथन में हिस्सा लेने अटल नगर पहुंचे पर्व IAS दिनेश श्रीवास्तव, 2.18 घंटे में पूरा किया 21 किमी की दूरी

मैराथन में हिस्सा लेने अटल नगर पहुंचे पर्व IAS दिनेश श्रीवास्तव, 2.18 घंटे में पूरा किया 21 किमी की दूरी

रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से समय-समय पर लोगों में जागरूकता फैलाने अलग-अलग कार्यक्रम करवाया जाता है। इसी बड़ी में रविवार को रायपुर के अटल नगर में लेट्स रन ग्रुप की ओर से ‘लेट्स रन मैराथन’ का आयोजन किया गया। लेट्स रन ग्रुप की ओर से लोगों में स्वस्थ्य रहने की जागरूकता फैलाने के लिए यह मैराथन का आयोजन किया गया था। इस मैराथन में रायपुर के पूर्व आईएएस अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव भी शामिल हुए, उन्होंने 21 किमी की दूरी महज 2 घंटे 18 मिनट में पूरा किया।

बता दें कि लेट्स रन ग्रुप के इस आयोजन में प्रदेश भर के लोगों ने हिस्सा लिया। मैराथन को एज ग्रुप के हिसाब से तीन ग्रुप में बांटा गया था, जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 6 किलोमीटर वर्ग था।