फूड प्वाइजनिंग से मृत बच्ची के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, 2 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान

फूड प्वाइजनिंग से मृत बच्ची के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, 2 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान

दुर्ग
पाटन में फूड प्वाइजनिंग से मरने वाली बच्ची को सीएम भूपेश बघेल ने दो लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम ने बच्ची के परिजनों से भी मुलाकात किया। बता दें कि पाटन ब्लाक के चुलगहन में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए परिवार से मिलने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला अस्पताल पहुंचे । रात करीब 9 बजे दुर्ग के जिला अस्पताल पहुंचे भूपेश बघेल ने प्रभावित परिवार से मुलाकात की और डाक्टरों को उचित इलाज का निर्देश दिया।

बता दें कि पाटन में फूड प्वाइजनिंग की वजह से एक बच्ची की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक रात में भोजन करने के बाद पेट में दर्द शुरू हुआ। इसके बाद उसे गंभीर हालत सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया। सामुदायिक केंद्र के डॉक्टरों ने सभी के गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद रास्ते में 15 साल की सविता साहू ने दम तोड़ दिया।