युवक-युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भोपाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र में आज एक युवक और युवती का शव फांदी के फंदे पर लटका बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार धमर्रा गांव निवासी अर्जुन अहिरवार (22) और शिल्पा कुशवाह (19) के शव दोपहर अर्जुन के घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले। दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस जांच कर रही है।