भय्यूजी महाराज के पुराने ड्राइवर ने किया ख़ुलासा, 12 करोड़ लेकर भागा है सेवादार!
भोपाल
दो दिन पहले पकड़े गए स्व. भय्यू महाराज के पुराने ड्राइवर कैलाश ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि भय्यूजी का एक प्रमुख और विश्वसनीय सेवादार 12 करोड़ रुपए लेकर भागा है. इस ख़ुलासे के बाद अब पुलिस सेवादार को तलाश रही है. कैलाश उस गिरोह का सरगना है जिसने भय्यूजी और उनकी पत्नी डॉ आयुषी के वकील से 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी.
वकील से फिरौती का षड्यंत्र भी भय्यू महाराज के इस पूर्व ड्राइवर ने ही रचा था.पूर्व ड्राइवर को शक़ था कि वकील के पास करोड़ों रुपए हैं.ड्राइवर ने भय्यू महाराज के विश्वसनीय सेवादार के बारे में जानकारी दी कि वो 12 करोड़ रुपए लेकर भागा है. मुंह बंद रखने के लिए उसने मुझे 2 करोड़ रुपए देने का वादा भी किया था.
एमआईजी थाना पुलिस ने ओल्ड पलासिया में रहने वाले निवेश उर्फ राजा बड़जात्या की शिकायत पर 5 करोड़ रुपए की फिरौती की धमकी का केस दर्ज किया था. बुधवार रात पुलिस ने भय्यू महाराज के पूर्व ड्राइवर कैलाश को हिरासत में लिया था.उसने अनुराग और सुमित नाम के युवकों के भी गिरोह में शामिल होने की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तब खुलासा हुआ कि कैलाश ने ही सारी साज़िश रची गयी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मामले में एक महिला की भी पुलिस तलाश कर रही है.