राजधानी रायपुर के निकट पहुंचा 16 हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण इलाके के रहवासी
रायपुर
प्रदेश की राजधानी से लगे आरंग में एक बार फिर हाथियों का दल आ पहुंचा है। हाथियों का दल गुल्लु चौके के चरपीद गांव के पास देखा गया है। बताया जा रहा है कि यहां 16 हाथियों झुंड है और 1 नवजात हाथी भी है। खबर मिल रही है कि नववजात हाथी घायल है, जिसके चलते हाथियों का दल नदी पार नहीं कर पा रहें हैं।
फिलहाल घायल नवजात हाथी की सूचना मिलते ही रायपुर से रायपुर के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ जाड़िया और उनकी टीम को मौके पर भेजा गया है, जो उपचार कर रहे हैं। हालांकि हाथियों के दल ने किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन ग्रामीण दहशत में हैं।