राजीनामा से मना करने पर सिर फोड़ दिया, अब भी हमलावर दबाव बना रहे

ग्वालियर
 29 अक्टूबर को हुई मारपीट के मामले में राजीनामा से इनकार करने पर डबरा अस्पताल के पास युवक का सिर फोड़ दिया। घायल युवक जेएएच में भर्ती है, लेकिन हमलावर अब भी दबाव बना रहे हैं। पुलिस भी हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्राम इटायल निवासी कोमल पुत्र मातादीन सेन का 29 अक्टूबर को अरुण व दुर्वेन्द उर्फ बंटी रावत से झग
ग्वालियर। 29 अक्टूबर को हुई मारपीट के मामले में राजीनामा से इनकार करने पर डबरा अस्पताल के पास युवक का सिर फोड़ दिया। घायल युवक जेएएच में भर्ती है, लेकिन हमलावर अब भी दबाव बना रहे हैं। पुलिस भी हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ग्राम इटायल निवासी कोमल पुत्र मातादीन सेन का 29 अक्टूबर को अरुण व दुर्वेन्द उर्फ बंटी रावत से झगड़ा हो गया था। कोमल ने डबरा देहात थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इसी मारपीट के मामले में 1 नवंबर को कोमल को डबरा अस्पताल के पास शैलेंद्र रावत के साथ दोनों आरोपियों ने फिर घेर लिया। कोमल पर मारपीट के मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव बनाने लगे। इनकार करने पर कोमल का सिर फोड़ दिया। मारपीट का दूसरा मामला डबरा थाने में दर्ज कराया है। इसके बाद हमलावर अब भी धमका रहे हैं।