राष्ट्रपति कोविंद के दौरे से दुनिया को बस्तर की बदलती तस्वीर दिखाएगी सरकार

बस्तर
छत्तीसगढ़ सरकार लगातार बस्तर की बदली हुई छवि दुनिया को दिखाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत के लिए बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के जांगला को चुना गया था. इसी साल 14 अप्रैल को योजना शुरू करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे. पीएम मोदी इससे पहले 2015 में भी बस्तर आए थे. उस दौरान पीएम जावंगा एजुकेशन सिटी गए थे. अब बस्तर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 25 व 26 जुलाई को बस्तर दौरा प्रस्तावित है.

रामनाथ कोविंद से पहले डॉ.राजेंद्र प्रसाद, प्रतिभा पाटिल और एपीजे अब्दुल कलाम बतौर राष्ट्रपति बस्तर आ चुके हैं. हालांकि रामनाथ कोविंद देश के पहले राष्ट्रपति होंगे जो बस्तर में रात्रि विश्राम करेंगे. बतौर राष्ट्रपति अपने पहले बस्तर प्रवास के दौरान कोविंद वहां चौबीस घंटे से अधिक समय तक रुकेंगे. इस दौरान वे बस्तर के उन स्थानों का दौरा करेंगे, जिसकी तस्वीर और हकीकत जानने के बाद बस्तर के प्रति लोगों की सोच बदल जाएगी.