राहुल गांधी आज सागर, दमोह और टीकमगढ़ में करेंगे चुनावी रैली

राहुल गांधी आज सागर, दमोह और टीकमगढ़ में करेंगे चुनावी रैली

भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को तीन चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राहुल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे.

राहुल गांधी मध्य प्रदेश के सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष पहली रैली सागर में सुबह साढ़े 11 बजे संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे दमोह और 2.30 बजे टीकमगढ़ के विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगें.

बता दें कि राहुल गांधी ने राज्य में 15 साल से सत्ता के वनवास झेल रही कांग्रेस की वापसी के लिए हरसंभव कोशिश में जुटे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने विदिशा, रायसेन और सीहोर में चुनावी जनसभा करके पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया था.

रायसेन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि अब मोदी भाषण करते हैं तो जनता यूं देखती है कि मीटिंग कब खत्म होगी. राहुल ने कहा कि सबसे बड़ा घोटाला नोटबंदी है. यदि नोटबंदी काले धन के खिलाफ लड़ाई थी तो लाइन में सिर्फ किसान, मजदूर और छोटे व्यापारी क्यों दिखे, सूट-बूट वाले क्यों नहीं दिखे.

राहुल ने कहा कि मोदी ने 3.5 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए. मनरेगा चलाने के लिए साल के 35 हजार करोड़ रुपए लगते हैं. ऐसे 10 मनरेगा के लिए उन्होंने 15 लोगों के 3.5 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए. राज्य के युवा खासकर यहां इस विधानसभा क्षेत्र के युवा कहते हैं कि मोदी जी यहां हमारी इंडस्ट्री बंद हो गई जो पहले था वो खत्म हो गई, रोजगार खत्म हो गए. यहां आपने कितना पैसा लगाया, उसका कोई जवाब नहीं.

राहुल गांधी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके ऑफिस गए और उन्होंने किसानों की कर्जमाफी की बात कही तो प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बोला.