रिश्वत लेते पंचायत सचिव व रोजगार सहायक गिरफ्तार, टीम देखते ही भागे आरोपी
भोपाल/कटनी
कटनी के बड़वारा में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत करने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पंचायत सचिव व रोजगार सहायक को लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों ने लोकायुक्त पुलिस की टीम को देखते ही रुपए फेंककर भागने की कोशिश की, जिन्हे रोका गया और आगे की कार्रवाई की गई।
लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि बड़वारा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी में रहने वाले प्रीतम कोल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन दिया था। जिसकी दूसरी किश्त जारी करने के लिए पंचायत सचिव सुमितलाल व रोजगार सहायक बलराम पटैल ने पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। यहां तक कि दोनों की सांठगांठ के चलते राशि जारी नहीं की जा रही थी, प्रीतम कोल ने मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से की, जिस पर सोमवार को प्रीतम कोल पांच हजार रुपए लेकर ग्राम पंचायत भवन देवरी पहुंचा। जहां पर बलराम पटैल को जैसे ही रुपए दिए तो उसने सचिव सुमित लाल को दे दिये। इस दौरान लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा, इंस्पेक्टर आस्कर किंडो, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, दिनेश दुबे, शरद पांडेय व राकेश विश्वकर्मा ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही दोनों ने रुपए फेंककर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हे रोक लिया गया। लोकायुक्त टीम की दबिश की खबर मिलते ही अन्य कर्मचारी भी पहुंच गये, जिनके बीच मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।