धनतेरस के दिन लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा बिजली विभाग का बाबू, रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार
सतना
मध्यप्रदेश के सतना जिले में लोकायुक्त की टीम ने आज धनतेरस के दिन बिजली विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।आरोप है कि बाबू एक लाख का बिल पास कराने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। रीवा लोकायुक्त टीम ने आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल, शिकायतकर्ता रामफल गुप्ता से मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के बाबू संतोष कुमार सिंह ने एक लाख रुपए का बिल पास करने के एवज में सात हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत रामफल ने लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त ने योजना बनाकर आज सुबह रामफल को बाबू के पास किश्त के रुप में पांच हजार रुपए लेकर भेजा था, पीछे से टीम भी वहां पहुंच गई थी। जैसे ही बाबू ने पैसों के लिए हाथ बढ़ाया वैसे ही टीम ने रंगेहाथों दबोच लिया। यह कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी की अगुवाई में की गई है। लोकायुक्त ने बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता रामफल गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सतना कार्यालय में मेरी चार पहिया गाडिय़ों के बिलों का भुगतान काफी समय से लंबित था। जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे। संतोष कुमार सिंह सहायक ग्रेड-2 से बिल क्लियर करने की बात कही तो उन्होंने 5000 रुपए रिश्वत की मांग की। रिश्वत नहीं दिया तो मेरा बिल रोक दिया गया। फिर मैं लोकायुक्त के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा।