रूसियों ने मनाया ऐसा जश्न की मॉस्को बन गया कूड़े का पहाड़

मॉस्को
फीफा विश्वकप के मेज़बान रूस की खिताब की दावेदारों में शामिल स्पेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में रोमांचक जीत के बाद देशवासियों ने इस कदर जमकर रातभर जश्न मनाया कि मॉस्को शहर में कूड़े का पहाड़ ही खड़ा हो गया। 21वें फुटबाल विश्वकप की मेजबानी कर रही रूसी टीम की स्पेन जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत की उम्मीद नहीं थी, शायद यही कारण है कि जब टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज करते हुये विश्वकप के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई तो पूरा देश ही जश्न में डूब गया। हालांकि मॉस्को सिटी कर्मचारियों को जश्न मनाने का मौका नहीं मिला जो पूरी रात कूड़े के ढेर को साफ करने में व्यस्त रहे। जश्न में डूबे लाखों लोगों ने सिगरेट के बट, टूटे हुये शराब के गिलास, झंडे, खाने का सामान आदि सड़कों पर फेंक दिये जिससे कूड़े का ढेर लग गया। बोलशोई थिएटर के पीछे की सड़क पर कूड़ा उठाने के लिये बकायदा मशीन का उपयोग करना पड़ा जिसने कूड़े से भरे बड़े बैग जगह जगह से उठाये। इतना ही नहीं सुबह के समय सड़क पर चारों ओर सिगरेट, शराब और लोगों के पेशाब की बदबू ने भी आम लोगों को परेशान किया। सफाई कर्मचारी निकोलाई बार्दायेव ने कहा मैं पिछले दो वर्षाें से यह काम कर रहा हूं लेकिन ऐसा नज़ारा पहले नही देखा है। यह रूस की जीत के कारण है लेकिन लोगों की तहज़ीब भी इससे पता चलती है।