लाल निशान पर खुला बाजार सेंसेक्स 299 और निफ्टी 141 अंक टूटा
नई दिल्ली
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 299 अंक 0.86 प्रतिशत गिरकर 34,660.23 पर और निफ्टी 141.55 अंक यानि 1.35 प्रतिशत गिरकर 10,346.90 पर खुला। देश के 5 अहम राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन के अनुमानों से सोमवार को शेयर बाजार को तगड़ा झटका लगा। दिनभर के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स 713.53 अंकों की गिरावट के साथ 34,959.72 और निफ्टी 205.25 अंक फिसल कर 10,488.45 पर बंद हुआ। वहीं कल शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 468.59 अंक यानी 1.31% टूटकर 35,204.66 पर जबकि निफ्टी 185.00 अंक यानी 1.73% कमजोर होकर 10,508.70 पर खुला था। थोड़ी ही देर में गिरावट बढ़ गई और सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा कमजोर होकर हुआ। वहीं निफ्टी 192 अंक गिरा।