वनडे के इतिहास में भारत ने दर्ज की अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत
मुंबई
मुंबई
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में 224 रनों से मात देकर वनडे क्रिकेट में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर दो वनडे टीम भारत ने मुंबई वनडे में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज को 378 रनों का टारगेट दिया, जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवरों के अंदर 153 रन पर ही ढेर हो गई. वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की यह जीत रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है.
भारत ने वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत बरमूडा के खिलाफ दर्ज की थी. मार्च 2007 में भारत ने बरमूडा के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में 257 रनों से जीत दर्ज की थी.
वनडे इंटरनेशनल में भारत की सबसे बड़ी जीत
1. बरमूडा के खिलाफ - भारत 257 रनों से जीता, पोर्ट ऑफ स्पिन, 19 मार्च 2007
2. हांगकांग के खिलाफ - भारत 256 रनों से जीता, कराची, 25 जून 2008
3. वेस्टइंडीज के खिलाफ - भारत 224 रनों से जीता, मुंबई, 29 अक्टूबर 2018
4. बांग्लादेश के खिलाफ - भारत 200 रनों से जीता, ढाका, 11 अप्रैल 2003
वनडे इंटरनेशनल में बड़े अंतर से जीतने का रिकॉर्ड (रनों के लिहाज से)
1. न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 290 रनों से हराया, 1 जुलाई 2008
2. ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया, 4 मार्च 2015
3. साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 272 रनों से हराया, 22 अक्टूबर 2010