विराट कोहली सुधार सकते हैं भारत का विदेशी रिकॉर्ड: रिचर्ड्स

विराट कोहली सुधार सकते हैं भारत का विदेशी रिकॉर्ड: रिचर्ड्स

गुवाहाटी
वेस्ट इंडीज के लीजेंड क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का कहना है कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारत विदेशी जमीन पर अपना रिकॉर्ड सुधार कर सकता है और वह यह काम आॅस्ट्रेलिया दूर में कर सकता है। रिचर्ड्स ने एक प्रमोशनल टूर के दौरान कहा कि भारतीय टीम बेशक आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर है लेकिन उसे अपना विदेशी रिकॉर्ड सुधारने की जरूरत है। आॅस्ट्रेलिया का मौजूदा दौरा भारत के पास विदेश में अपनी सफलता दर सुधारने का शानदार मौका है और विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ऐसा करने में सक्षम है। किंग रिचर्ड्स ने कहा कि यह शानदार होगा यदि विराट आॅस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर हरा दें और मुझे विश्वास है कि वह इस मौके को चूकना नहीं चाहेंगे। मौजूदा भारतीय टीम काफी मजबूत है लेकिन उसे अपना विदेशी रिकॉर्ड सुधारना है। एक अच्छी टीम होने के लिए आपका विदेश में जीतना जरूरी है। भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक है और वनडे तथा ट््वंटी-20 में नंबर दो पर है। भारतीय कप्तान विराट की सराहना करते हुए रिचर्ड्स ने कहा कि विराट शानदार हैं और वह खेल तथा भारत के लिए बेहतरीन हैं। आॅस्ट्रेलिया जैसी टीम बेहद आक्रामक है और वह शब्दों से भी खेलती है लेकिन विराट उन्हें उनकी भाषा में ही जवाब देते हैं।