शाओमी ने बच्चों के लिए लॉन्च किया हेयर क्लिपर
शाओमी भारत में अपनी खास जगह बना चुका है। भारत का हर दूसरा इंसान आज शाओमी कंपनी का कोई ना कोई प्रॉडक्ट इस्तेमाल कर रहा है। शाओमी अच्छी कीमत के साथ बेहतर क्वालिटी में विश्वास रखने वाली कंपनी मानी जाती है। बता दें, शाओमी स्मार्टफोन के अलावा दूसरे प्रॉडक्ट्स में अपने पोर्टफोलियों को तेजी से बढ़ा रही है। कंपनी स्मार्टफोन के अलावा फिटनेस बैंड, सूटकेस और अंब्रेला जैसी चीजों को लॉन्च कर चुकी है। जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
बता दें, अब कंंपनी बच्चों के लिए भी खास प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रही है। कंपनी ने चीन में बच्चों के लिए नया हेयर क्लिपर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Xiaomi Kiddies Hair Clipper का नाम दिया है। जिसे RMB 199 में लॉन्च किया गया है। अमेरिकी करेंसी में यह रकम 28 डॉलर के करीब होती है।
यह हेयर क्लिपर सेरेमिक सेफ्टी कटर हेड के साथ आता है। जिसमें पावरफुल मोटर दी गई है। इसमें बड़ा ग्रिप एरिया है जिसके चलते आप इसे आसानी से हैंडल कर सकते हैं। हेयर क्लिपर म्यूट फंक्शेनिलिटी के साथ आता है। जो ऑटोमेटिक क्लिप्ड हेयर को कलेक्ट करता है। शाओमी किड्स हेयर क्लिपर 3mm/6mm और 6mm/12mm फिक्सड लेंथ कॉम्बो अटैचमेंट के साथ आते हैं। जो यूनिफॉर्म हेयरकट को काफी आसान बनाते हैं।
कंपनी का यह प्रॉडक्ट IPX7 सर्टिफाइड है इसलिए पानी से आसानी से यह खराब नहीं होगा। बता दें, इस प्रॉडक्ट का ऑरिजनल प्राइस RMB 199 ($28) है, लेकिन इसे ऑनगोइंग 11.11 सेल के दौरान चाइनीज ऑनलाइन रिटेलर Tmall के जरिए RMB 169 (about $25) में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस प्रॉडक्ट को अभी चीन में ही लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह इस प्रोडक्ट को बाकी जगहों पर कब लॉन्च करेगी।