सत्ता में आते ही कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ताओं को संगठन से मिला ये सख्त फरमान

सत्ता में आते ही कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ताओं को संगठन से मिला ये सख्त फरमान

इंदौर
कमलनाथ सोमवार को प्रदेश के मुखिया बन गए। भोपाल के जंबूरी मैदान पर रखे गए शपथ विधि समारोह में प्रदेशभर से नाथ समर्थक शामिल हुए। इनमें इंदौर के नेता भी शामिल थे जो कि अपने साथ भीड़ लेकर पहुंचे। जंबूरी मैदान पर जुटे इंदौरी कांग्रेस नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर नेताओं में उत्साह है, क्योंकि पिछले 15 साल से विपक्ष में रहकर कांग्रेसी संघर्ष करते आए हैं। अब सरकार में सत्ता सुख भोगने की तैयारी में कांग्रेसी हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले ही कार्यकर्ताओं और नेताओं को समझा दिया गया है कि किसी भी सरकारी विभाग में अफसर से लेकर कर्मचारियों से व्यवहार ठीक रखें। अगर कोई कर्मचारी और अफसर नहीं सुने, तो संगठन में बैठे लोगों को बताएं ताकि उनका तरीके से इलाज किया जा सके। 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसियों को यह हिदायत दी गई है ताकि इनके व्यवहार के कारण पार्टी को नुकसान न उठाना पड़े। भोपाल पहुंचे नेताओं में नाथ समर्थक सज्जन सिंह वर्मा, नरेंद्र सलूजा, राजेश चौकसे, विनय बाकलीवाल, अभय वर्मा, गजेंद्र वर्मा, केके यादव, अफसर पटेल, प्रेम खड़ायता और अंकित खड़ायता शामिल थे। इनके अलावा अन्य कांग्रेस नेता भी अपने साथ भीड़ लेकर गए।