समाजवादी पार्टी ने जारी की एक और लिस्ट, इसमें मिली 4 को जगह
भोपाल
समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधान चुनाव के लिए अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें 4 प्रत्याशियों के नाम हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यश यादव ने बताया कि इन प्रत्याशियों में 3 समाजवादी पार्टी के हैं और एक पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ संयुक्त प्रत्याशी होगा
पार्टी ने सुरेश सिंह सिकरवार को सतना के अमर पाटन से, जगदीश उइके को बैतूल की मुलताई से और रामयज्ञ सोंधिया को रीवा ज़िले के देवतालाब से टिकट दिया गया है. मुहम्मद साकिर हुसैन को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपना संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया है.