लोकसभा चुनाव : 52 कलेक्टरों सहित चुनाव आयोग के अफसर सीखेंगे लोकसभा चुनाव कराने के गुर

लोकसभा चुनाव : 52 कलेक्टरों सहित चुनाव आयोग के अफसर सीखेंगे लोकसभा चुनाव कराने के गुर

भोपाल
मध्यप्रदेश में विधानसभा परिणाम आने और नई सरकार के गठन के बाद नए साल में सात जनवरी से मध्यप्रदेश के 52 जिलों के कलेक्टर और रिटर्निंग आफिसरों सहित चुनाव आयोग के अफसरों और कुछ अन्य आईएएस अफसरों को चुनाव आयोग 7 जनवरी से 22 फरवरी के बीच लोकसभा चुनाव कराने के लिए टिप्स देकर प्रशिक्षित करेगा।  यह प्रशिक्षण आईआईआईडीईएम में होगा।

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा क्षेत्रों के लिए रिटर्निंग आॅफीसरों के प्रमाणन कार्यक्रम 2019 के लिए मध्यप्रदेश के सभी कलेक्टरों के प्रशिक्षण के लिए मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव से प्रस्ताव बुलाए है। प्रशिक्षण पांच-पांच दिन का होगा। पहले बैच का प्रशिक्षण सात जनवरी से होगा। इसके बाद 14 जनवरी, 21 जनवरी, 27 जनवरी, 1 फरवरी, 11 फरवरी और 18 फरवरी  से अलग-अलग चरणों में कलेक्टरों के प्रशिक्षण होंगे। सबसे पहले सीनियर बैचों के कलेक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

जूनियर बैच के कलेक्टर सबसे अंत में प्रशिक्षण लेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने सीईओ कांताराव को 15 दिसंबर तक अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण लेने वाले सभी कलेक्टरों के नाम, मोबाइल नंबर भेजने को कहा है।

प्रशिक्षण के दौरान चुनाव आयोग के अफसर प्रदेश के कलेक्टरों को वीवीपेट, ईवीएम के सुरक्षित उपयोग सहित मतदान केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी व्यवस्था,मतदान और मतगणना के लिए किए जाने वाले विशेष इंतजामों को लेकर प्रशिक्षण देंगे। इस प्रशिक्षण के बाद इन कलेक्टरों की एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होंने वाले कलेक्टरों को लोकसभा चुनावों में लगाया जाएगा। परीक्षा के दो मौके कलेक्टरों को मिलेंगे।